Saturday, November 12, 2016

how to recover data in hindi part 2

HOW TO RECOVER DATA PART 2
 हेलो फ्रेंड्स NTC NETWORK (NOOR INFORMATIONS & TRIPTI COMPUTERS) में आपका स्वागत है  पिछली पोस्ट की अगली  कड़ी  हम आपको मेमोरी  कार्ड के ख़राब होने के दूसरे सबसे  बड़े कारण  के बारे में बताएंगे। memory card के ख़राब होने का दूसरा सबसे बड़ा कारण खराब card reader कर use करना है। 
खराब  card reader के use करने पर user  को जो  प्रॉब्लम सबसे ज्यादा आती  है  वो है memory card के format मांगने की जैसे की नीचे image मैं दिखाया गया है
  ये वाली प्रॉब्लम यूजर के लिए सबसे  बड़ी  परेशानी का सबब बन जाती है खास कर जो लोग फोटोग्राफी  के व्यवसाय से सम्बंदित है। अगर आपके पास भी ये problem ए तो गबराने की कोई बात नहीं है। 
सबसे पहले ये जान ले की जब आपके पास ये प्रॉब्लम आये तो भूलकर भी आप कोई freeware data recovery कर सॉफ्टवेर use न करे क्योंकि आपका memory card format नहीं हुआ बल्कि वो ख़राब card reader की वजह से crypt हुआ है इसके लिए तो सबसे पहले आप अपना card reader change करें २ data recovery  सॉफ्टवेर की जगह आप memory card repairing tools का use करें आज कल internet पे बहुत सत्र memory card repairing tools आये हुए है जैसे hp format tools,testdisk,photorec,और भी बहुत सारे tools है जो memory card को repair करने  में  मदद करते है आप try करे और comment करे अगर आपको डाटा रिकवरी के बारे मैं कुछ जानकारी चाहिए तो comment box मैं लिखकर भेजें धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment