Friday, November 17, 2017

कैसे करें बिना एंटीवायरस के अपने कंप्यूटर का वायरस क्लीन

      कैसे करें बिना एंटीवायरस के अपने कंप्यूटर का वायरस क्लीन

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की अगर आपके कंप्यूटर में वायरस फैल गया है और आपने अपने कंप्यूटर में कोई एंटीवायरस इनस्टॉल नहीं किया हुआ और तो बिना एंटी वायरस के वायरस को कैसे पहचाने और उसको बिना एंटीवायरस की मदद के कैसे रिमूव करें
आगे की images में हम आपको step by step बताएंगे की कैसे आप वायरस को रिमूव कर सकते हैं
सबसे पहले आपको windows के taskbar पर right click करना है .
  1. उसके बाद आपको startTask Manager का option आएगा आपको उसपर क्लिक करना है जैसे की इमेज में दिखाया गया है 
    जब आप startTask Manager पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह से option खुलेगा .

    आपके सामनेTask Manager खुल चूका है आप देख रहे होंगे की इस option के अंदर बहुत सारी files के आगे process चल रही है .इन सभी फाइल के आगे user name के कालम के अंदर कुछ files के सामने system,locel services,network services लिखा होगा .ये सभी files विंडोज की hidden file process है जो हमेशा चलती रहती है ये सब विंडोज को ऑपरेट करने  मैं मदद करती है.लेकिन आपको कुछ फाइल्स के आगे user (administrator) लिखा हुआ मिलेगा ये वो process है जो आपके द्वारा विंडोज में ऑपरेट होती है जैसे की आपने google chrome का सॉफ्टवेयर play  किया तोTask Manager में chrome.exe नाम की फाइल की process शो होगी
    importent :- जरूरी नहीं की आपके विंडोज में भी file process के आगे username  के कालम में user (administartor) ही लिखा हो उसकी जगहे पर आपका विंडोज username जो भी अपने अपनी विंडोज में डाल रखा होगा वो आएगा जैसे :- administrator ,om,user 1,ram,johan etc आ सकता है.
    अब आपको क्या करना है:- सबसे पहले आपकोTask Manager में उन फाइल को देखना है जिनके आगे username के कालम में user (administartor) लिखा है या आपके कंप्यूटर का विंडोस username (administartor) लिखा हुआ है जैसे की इमेज मैं दिखाया गया है
    सबसे पहले आपको क्या करना है  जिनके आगे user लिखा हुआ है उन फाइल के ऊपर right click करना है जिसके आगे end process tree का  option लिखा होगा जैसे की इमेज में दिखाया गया है
    आपको एक एक करके सभी फाइल्स end process tree करना है जैसे की इमेज में दिखाया गया है 
    important :- आपको केवल इस बात का ध्यान रखना है की आप उसी फाइल को end process करें जिसके username के कालम में user (administrator) लिखा हो आपको और किसी भी दूसरी फाइल को end process नहीं करना है जिसके आगे  system,locel services,network servicesलिखा हो .

     important :- आपको एक बात का और ध्यान देना है की windows में  कुछ फाइल्स ही ऐसी होती है जो windows operated होती है और उनके username के कालम में user (administrator)लिखा होता है जैसे की इमेज मैं दिखाया गया है
    इनके अंदर explorer.exe,dwm.exe,taskhost.exe,taskmgr.exe ये फाइल्स windows operated फाइल्स होती है आपको इन फाइल्स को end process नहीं करना है 
    वायरस को कैसे पहचाने :-ऊपर दी गयी सारी इमेजेस में आपको समज आ गयी  होगी की जिस फाइल के username के कालम के आगे अगर user (administrator) लिखा हो तो वो process हमारे द्वारा चलाये गए किसी सॉफ्टवेयर की process है.इसके आलावा windows द्वारा activated process के बारे में भी आपको समज आ गया होगा अगर इसके आलावा भी कोई ऐसी process है जो न विंडोज की है न आपके द्वारा चलाई गयी किसी सॉफ्टवेयर  की process और उसके आगे भी username के कालम है user (administrator) लिखा हुआ है तो वो किसी वायरस की process हो सकती है देखे अगली इमेज में
    इस इमेज में आप देख रहे होंगे की बहुत सारी फाइल्स है जिनके आगे user (administrator) लिखा हुआ है जैसे की dcim.exe,new folder.exe,image.exe,svchost .exe, मैं आपको बता दू की ये कुछ फाइल्स के नाम है जो वायरस के नाम से और विंडोज के फाइल्स के नाम से मिलते जुलते हैं जैसे विंडोज की एक फाइल का नाम svchost.exe होता है लेकिन बिलकुल इसी नाम का एक वायरस भी होता है लेकिन इनमे सिर्फ एक फर्क होता है विंडोज और वायरस के इन एक जैसी फाइल के नाम में सिर्फ एक डॉट का फर्क होता है (windows फाइल- svchost.exe) (virus file -svchost .exe) तो जब आप task manager में फाइल को end process करेंगे तो इस बात का खास ध्यान रखना  
    वायरस को कैसे डिलीट करें :- वायरस को डिलीट करना बहुत आसान है आपको सबसे पहले क्या करना है अबसे पहले जिस फाइल पर आपको शक है की ये फाइल न तो विंडोज की है और न ही आपके द्वारा चलाये गए किसी सॉफ्टवेयर की है आपको task manager में उस फाइल के ऊपर right click करना है और आपके सामने open file location का option आएगा जैसे की इमेज में दिखाया गया है
     .आपको open file location के ऊपर click करना है .click करने के बाद आपके सामने उस फाइल का located folder खुल जायेगा जिससे आपको पता चल जायेगा की ये वायरस है या आपके किसी सॉफ्टवेयर की फाइल process कर रही है जैसे की इमेज में दिखाया गया है

    वैसे ज्यादातर वायरस की location (C:\Users\user\AppData\Roaming )इस folderसे एक्टिव होती है लेकिन कुछ वायरस pendrive से भी या किसी अन्य drive ( c drive ,local drives etc) से भी एक्टिव हो सकते है 
    अगर वायरस डिलीट न हो तो :- ज्यादातर जब हम वायरस को ढूंढ लेते है तो हम उसको डिलीट करने की कोशिश करते है लेकिन वह file in use in another process का error देते है और डिलीट नहीं होती .यहां पर आपको एक बात का ध्यान जरूर रखना है की फाइल को डिलीट करने से पहले आप task manager में से उस फाइल को end process जरूर करले जब आप उस फाइल की process को बंद करेंगे तो वो फाइल जरूर डिलीट हो जाएगी और इस तरह आप बिना एंटीवायरस की मदद के भी वायरस को निकल सकते है अगर आप  को अभी भी किसी फंशन के बारे में समझ नहीं आयी तो ये वीडियो मेने खास अपने रीडर्स के लिए बनाई है आप इसको जरूर देखे  like और shere भी करे 
    अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया दोस्तों इस आर्टिकल को लाइक और ज्यादा से ज्यादा  शेयर जरूर करे और हाँ कमेंट करना न भूलें 
    निचे दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक करके आप वीडियो को भी देख सकते है

No comments:

Post a Comment