Friday, November 17, 2017

अगर आपके शरीर में है ये लक्षण तो हो जाये सावधान, तुरंत लें डाक्टर की सलाह हो सकती है प्रॉब्लम

अगर आपके शरीर में है ये लक्षण तो हो जाये सावधान, तुरंत लें डाक्टर की सलाह हो सकती है प्रॉब्लम

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको शरीर के कुछ ऐसे लक्षणों के बारे मैं बताने जा रहा हु जिनके बारे में अगर आपने समय से पता न लगाया तो आपको एलर्जी,अस्थमा,चार्म रोग जैसी कई गंभीर बीमारिया हो सकती है | जिसके कारण आप खुद तो बीमारी से ग्रस्त होंगे ही लेकिन आपके परिवार के सदस्यों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है |
दोस्तों ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर बढ़ने के कारण हमारा वातावरण बहुत ज्यादा प्रदूषित हो गया है जिसके कारण हमारे खाने पीने की सब चीजे दूषित हो गयी है और खेती भी इससे अछूती नहीं रही है | इन सब कारणो की वजह से हमारे शरीर मैं कई तरह के विकार पैदा हो गए है आज हम आपको इन्ही विकारो और लक्षणों के बारे में बतायेगे और इनको दुरुस्त कैसे करना है उसके बारे भी बताएंगे |

एलर्जी :-प्रत्येक मनुष्य में चाहे वो स्त्री हो या पुरुष सबके अंदर बाहरी तत्वों से लड़ने की ,उन्हे सहन करने की क्षमता  होती है लेकिन बड रहे प्रदूषण के कारण बाहरी विषैले तत्वों की मात्रा खतरनाक स्तर पर पहुंच गयी है |


प्रदूषण बढ़ने के कारण हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत काम हो चुकी है जिसकी वजह से जब हमारा शरीर किसी बहरी विषैले तत्व की संपर्क में आता है तब हमारे शरीर के आंतरिक तत्व उन बाहरी तत्वों को शरीर के अंदर आने से रोकते हैं | इस प्रक्रिया के कारण हमे अपने शरीर मैं तेज खुजली होना ,छींके आना ,शरीर में  लाल  धब्बे पड़ना  आदी कई प्रकार की दिक्क़ते आनी शुरू हो जाती है |
एलर्जी  के लक्षण:-शरीर मैं कुछ ऐसे लक्षणों से पता लगाया जा सकता है कि हमे एलर्जी है के नहीं जैसे शरीर पर खुजली होना और उसके बाद चमड़ी का लाल होना ,चमड़ी पर लाल दाने होना | एलर्जी के कारण व्यक्ति को 'एग्जिमा ' नाम कि बिमारी भी हो सकती है जिसके कारण असहनीय खिजली होती है और चमड़ी से पानी रिसना शुरू हो जाता है |
एलर्जी के कारण :- एलर्जी होने का कोई भी करना हो सकता है | एलर्जी किसी भी चीज से हो सकती है जैसे ,पेड़ ,पौधे ,धूल मिटटी ,पालतू जानवर ,किसी प्रकार की एंटी बेटिक दवाई एव खाने पीने की किसी भी चीज से हो सकती है |


एलर्जी से बचाव :- सबसे पहले तो आपको ये पता लगाना है कि आपको अगर एलर्जी है तो किस चीज  है मतलब कि अगर आपको शक है कि आपको एलर्जी है तो उसका पता कैसे लगाए सबसे पहले आपको क्या करना है ,कि आपको अपनी रोज़मर्रा कि दिनचर्या के ऊपर ध्यान देना है |आप क्या खाते है क्या पीते है कहाँ जाते है |पब्लिक पैलेस का उपयोग करते है या नहीं |आप सोच रहे होंगे कि इन सब बातों का एलर्जी से क्या लेना देना | तो हम आपको बता दे कि जब आप पब्लिक पैलेस का ज्यादा उपयोग करते है तो वहां पर बहुत सारे लोगों का आना जाना लगा रहता है किसी को कोई भी बिमारी हो सकती है ऐसे मैं अगर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है तो बिमारी के विष्णु आपको बहुत जल्दी अपनी चपेट में ले लेंगे | आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है |आपको ध्यान रखना है कि जब भी आप कुछ खा रहे हो, पहन रहे हो ,कोई परफ्यूम लगा रहे हो ,कोई फूल सूंघ रहे हो ,तो अगर आपको छींके आ रही है या आपके शरीर पर खुजली हो रही है और होती जा रही है और बार बार उसी चीज को छूने से या सूंघने से आपको ये दिक्क्त आ रही है तो यकीनन आपको एलर्जी है |और आपको अपना एलर्जी का टेस्ट जरूर करवा लेना चाहिए | और अगर एलर्जी कि पहचान सही समय पर हो गयी तो इसका इलाज संभव है
एलर्जी का इलाज :- वैसे एलर्जी से ज्यादा घबराने की जरूरत नही अगर हम सही समय पर इसकी पहचान कर ले तो वैसे बाजार मैं बहुत साडी एंटी एलर्जिक दवाइयां मौजूद है लेकिन हम आपको ये सलाह देंगे की कोई भी एंटी एलर्जिक दवाई को खाने से पहले आप डाक्टर की सलाह जरूर ले और अपना एलर्जिक टेस्ट जरूर करवाएं और खासकर इस बात का जरूर ध्यान रखे कि जिस चीज से आपको एलर्जी है आप उस चीज के पास भी मत जाये या अगर किसी दवाई को या किसी प्रकार के खाना खाने से आपको एलर्जी होती है या तबियत खराब होती है तो आप बिलकुल भी दोबार भी उसको मत खाएं क्योंकि परहेज ही दवाई है इलाज है | तो इस पोस्ट मैं इतना ही आशा करता हूँ की आपको मेरी ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी | पोस्ट अच्छी लगे तो जरूर शेयर करना और हा दोस्तों कमेंट करना मत भूलना धन्यवाद |

No comments:

Post a Comment